डियर ब्लॉग – बिलेटेड हैप्पी बर्थ दे टू यू !!!!
ब्लॉग का पहला बर्थ डे 9 दिसंबर को निकल गया और मुझे अब ध्यान आया |
डियर ब्लॉग , देर से ही सही , ... जनम दिन मुबारक ।
इस अवसर पर ब्लॉग को नया कलेवर देना ही है |
तीन चार दिनों तक ढेरो टेम्पलेट्स खोजने की कवायद करते हुए एक डिजाइन पसंद आया और इसके ले आउट मे छोटे मोटे बदलाव करने के बाद , लो जी... मेरा ब्लॉग नए रूप मे प्रस्तुत है |
खिले चटख रंग, फूल , तितलिया , मेरे मन को भा गए है |
डियर ब्लॉग जी .... तुम जियो हजारो साल , साल के दिन हो पचास हजार |
sundar,
जवाब देंहटाएंblog birthday ki bahut bahut badhai evam shubh-kaamnaayen
धन्यवाद, संजय जी !
जवाब देंहटाएंBahut,bahut mubarak ho!Blog ka naya roop khila khila-sa ,prasann aur mohak hai!
जवाब देंहटाएं